घाटशिला के डाक बंगला खेल मैदान में मॉल बनाने का विरोध जारी
एसडीओ ने की डीडीसी से बात
घाटशिला : घाटशिला के डाक बंगला खेल मैदान में मॉल बनाने के विरोध में शनिवार को सर्वदलीय समिति ने जुलूस निकाला और एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद को तीन सूत्री मांग पत्र सौंप कर खेल मैदान में मॉल बनाने पर रोक लगाने की मांग की. एसडीओ ने इस मामले में डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो से दूरभाष पर बात की. डीडीसी ने एसडीओ को सर्वदलीय समिति के ज्ञापन को भेजने का आदेश दिया, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
जुलूस में समिति ने लगाया नारा
जुलूस में शामिल सर्वदलीय समिति के नेता खेल मैदान में नहीं बनेगा मॉल, पहले दैनिक दुकानदारों के लिए शेड का निर्माण कराओ, फिर बनाओ मॉल, मुख्य सड़क और नाली बनाओ और फिर बनाओ मॉल का नारा लगा रहे थे. जुलूस का नेतृत्व राज किशोर सिंह, भुवनेश्वर तिवारी, जगदीश भकत, फारूक सिद्दकी, बबला शर्मा, विजय सिंह, अंशुमन चौहान, मो आलम, सत्य नारायण पुष्टि कर रहे थे. जुलूस मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा और एसडीओ से मिल कर तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा.
मॉल बनाने की जानकारी मुङो नहीं : एसडीओ
समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद से मिला और उन्हें तीन सूत्री मांग पत्र सौंप कर मॉल का निर्माण रोकने की मांग की. एसडीओ ने कहा कि उन्हें खेल मैदान में मॉल बनाने की जानकारी नहीं है. एसडीओ ने कहा कि इस मामले में डीडीसी और जिला परिषद की अध्यक्ष ही जानकारी दे सकते हैं. अगर विकास हो रहा है, तो विकास होने दें. समिति ने कहा कि डाक बंगला में एक मात्र खेल मैदान है. इस मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहा है, इसलिए खेल मैदान को छोड़ कर मॉल का निर्माण कराया जाये.
शिलान्यास समारोह का करेंगे विरोध
विदित हो कि रविवार को मॉल का शिलान्यास होने की संभावना है. समिति ने एसडीओ से कहा कि रविवार को जब मॉल का शिलान्यास होगा, तो वे शिलान्यास स्थल पर शो कर इसका विरोध करेंगे. एसडीओ ने कहा कि वे विकास विरोधी नहीं हैं. इस मामले में सही कार्रवाई डीडीसी ही करेंगे. अगर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी, तो विरोध करने वालों पर मामला दर्ज करेंगे. इस मौके पर सुनील मोहरी, टिंकू, भोलू, हीरा सिंह, सब्बीर समेत कई दैनिक सब्जी विक्रेता शामिल थे.