एसएसपी ने की विक्रमपुर मुठभेड़ की जांच

मुसाबनी : एसएसपी एबी होमकर ने 18 जनवरी को विक्रमपुर में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच सोमवार को घटना स्थल पर जाकर की. एसएसपी के साथ सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमाडेंट संजय सिंह, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी वचन देव कुजूर, थाना प्रभारी रामचंद्र राम भी विक्रमपुर पहुंचे थे. एसएसपी ने मैदान का मुआयना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:11 AM
मुसाबनी : एसएसपी एबी होमकर ने 18 जनवरी को विक्रमपुर में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच सोमवार को घटना स्थल पर जाकर की.
एसएसपी के साथ सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमाडेंट संजय सिंह, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी वचन देव कुजूर, थाना प्रभारी रामचंद्र राम भी विक्रमपुर पहुंचे थे. एसएसपी ने मैदान का मुआयना कर घटना के सबंध में जानकारी ली. 18 जनवरी को इस गांव में टुसू मेला में पुलिस तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में नक्सली झूरू उर्फ कुंवर मुमरू की मौत पुलिस की गोली से हो गयी थी.
मृतक नक्सली झूरू मुमरू विक्रमपुर के दलमाकोचा टोला का रहने वाला था. एसएसपी ने विक्रमपुर पहुंच कर घटना स्थल मुआयना किया. मौके पर एसएसपी ने कहा कि वे घटना की गहन से जांच कर रहे हैं. इससे पूर्व एसडीओ, डीएसपी, ग्रामीण एसपी भी विक्रमपुर घटना की जांच कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version