13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घीकूली में डायरिया का कहर

ग्रामीण उल्टी–दस्त के शिकार, चिकित्सकों की टीम पहुंची गालूडीह : घाटशिला प्रखंड एवं गालूडीह थाना क्षेत्र के घीकूली गांव में डायरिया ने कहर बरपाया है. बुधवार की रात से इस गांव के दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उल्टी और दस्त से शिकार होकर बिस्तर में पड़े हैं. गुरुवार की सुबह में दो […]

ग्रामीण उल्टीदस्त के शिकार, चिकित्सकों की टीम पहुंची

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड एवं गालूडीह थाना क्षेत्र के घीकूली गांव में डायरिया ने कहर बरपाया है. बुधवार की रात से इस गांव के दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उल्टी और दस्त से शिकार होकर बिस्तर में पड़े हैं.

गुरुवार की सुबह में दो महिला और एक पुरुष की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर तीनों को गालूडीह के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. दो मरीज निरामय हेल्थ केयर में भरती है. वहीं एक मरीज नवीन हेल्थ क्लीनिक में इलाजरत हैं. सुबह में इसकी सूचना जब स्वास्थ्य विभाग को मिली, तो चिकित्सा प्रभारी डॉ रामचंद्र सोरेन के निर्देश पर चिकित्सकों की एक टीम गांव पहुंची.

गांव में चिकित्सक डॉ कमलेश प्रसाद ने कैंप कर लगभग 25 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी. गांव के अधिकांश लोग उल्टी और दस्त के शिकार हैं. चिकित्सकों की टीम में एमपीडब्ल्यू सत्येंद्र, कंपाउंडर, एएनएम और गांव की सहिया छवि मांझी आदि शामिल थे. चिकित्सकों ने एकएक मरीज की जांच कर उनको दवाइयां भी दी गयीं.

25 उल्टीदस्त के शिकार

घीकूली गांव के करीब 25 से अधिक लोग उल्टी और दस्त के शिकार कल रात से ही है. पीड़ित लोगों में रानी सिंह (25), रायमनी सिंह (35) और राय सिंह (45), इनका इलाज गालूडीह में चल रहा है.

जबकि गांव के दुर्योधन सिंह, जयंती सिंह, अनिता सिंह, नमिता सिंह, कौशल्या सिंह, वंदना सिंह, पारी सिंह, रसिक सिंह, सोमवारी सिंह, करमू सिंह, राहुल सिंह, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह आदि भी उल्टीदस्त के शिकार हैं. इनका गांव में ही इलाज चल रहा है. आज चिकित्सकों की टीम ने उक्त मरीजों की जांच कर दवाइयां दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें