बैंक ऑफ बड़ौदा के दफ्तरी के खाते से 28,600 की निकासी

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा हुलूंग शाखा के दफ्तरी से एक ही दिन में 12 बार कर के 28 हजार 600 रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज प्राथमिकी में दफ्तरी मान सिंह लुगून ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:08 AM
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा हुलूंग शाखा के दफ्तरी से एक ही दिन में 12 बार कर के 28 हजार 600 रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज प्राथमिकी में दफ्तरी मान सिंह लुगून ने बताया है कि 24 मार्च को उसके खाता संख्या 23300100003762 से पांच हजार रुपये निकासी का मैसेज उनके मोबाइल संख्या 997368962 पर आया. वे मोबाइल पर मैसेज देखने लगे. इसी बीच उनके मैसेज द्वारा जानकारी मिली कि उनके खाते से 28 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली गयी.
वे बैंक की शाखा गये, तो जानकारी मिली कि उनके खाते से एक ही दिन में अज्ञात लोगों ने ऑन लाइन 28 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली है. श्री लुगून ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. इस संबंध में श्री लुगून के बयान पर कांड संख्या 29/15, दिनांक 24 मार्च 15, भादवि की धारा 419 और 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version