Advertisement
जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा इलाका
गालूडीह : गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर प्रांगण से शनिवार की शाम लाइसेंसी अखाड़ा समिति द्वारा मंदिर के मुख्य पुजारी सह सन्यासी विनय दास बाबाजी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस निकलने के पूर्व मंदिर परिसर में बाबाजी की मौजूदगी में अखाड़ा का उद्घाटन किया गया. यहां घंटों […]
गालूडीह : गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर प्रांगण से शनिवार की शाम लाइसेंसी अखाड़ा समिति द्वारा मंदिर के मुख्य पुजारी सह सन्यासी विनय दास बाबाजी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस निकलने के पूर्व मंदिर परिसर में बाबाजी की मौजूदगी में अखाड़ा का उद्घाटन किया गया.
यहां घंटों कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. मंदिर परिसर से जुलूस निकल कर एनएच 33 होते हुए बस स्टैंड चौक पहुंचा. यहां से मुख्य मार्ग होते हुए सुभाष चौक. यहां भी घंटों करतब दिखाये गये. यहां से जुलूस स्टेशन स्थित शिव मंदिर पहुंचा. यहां जुलूस में शामिल भक्तों को शिव मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया. यहां से जुलूस बंगाली पाड़ा होते हुए देर शाम में रंकिणी मंदिर पहुंच कर विसजिर्त हो गया. जुलूस में शामिल लोग झंडा और पारंपरिक हथियारों से लैश थे. भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.
सुरक्षा में गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ मुस्तैद थे. जुलूस में बाबाजी के अलावे ब्रजेंद्र घोषाल, सुमित सरकार, अजय सिंह, सुरेंद्र नाथ भालुक, नेपाल साधनदार, उपेन दियासी, अनूप हलधर, संजू अग्रहरी, अमर दीप शर्मा, श्याम दत्ता, मानस दास, आनंद समेत अखाड़ा समिति के अनेक सदस्य और भक्त शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement