साप्ताहिक हाट में पेयजल की किल्लत

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के एनएच 33 से सटे केरूकोचा साप्ताहिक हाट इस क्षेत्र का सबसे प्रमुख हाट है. हर मंगलवार को यहां हाट लगती है, मगर विडंबना है कि इस हाट में सुविधाओं का घोर अभाव है. ग्रामीणों ने बताया कि यह हाट अनुमंडल का सबसे बड़ी साप्ताहिक हाट है. प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:19 AM
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के एनएच 33 से सटे केरूकोचा साप्ताहिक हाट इस क्षेत्र का सबसे प्रमुख हाट है. हर मंगलवार को यहां हाट लगती है, मगर विडंबना है कि इस हाट में सुविधाओं का घोर अभाव है. ग्रामीणों ने बताया कि यह हाट अनुमंडल का सबसे बड़ी साप्ताहिक हाट है.
प्रत्येक मंगलवार को हाट में विभिन्न क्षेत्रों से किसान और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती है. हाट में समुचित व्यवस्था की कमी है. पेयजल के लिए मात्र एक चापानल है. हाट में दुकानदारों को व किसानों को बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में शेड भी नहीं है. किसान जहां तहां प्लास्टिक लगा कर या धूप में बैठ कर सब्जी बेचते हैं. हाट में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.
विदित हो कि साप्ताहिक हाट में भारी संख्या में महिलाएं भी सब्जी बेचने और खरीदने आती हैं. हाट में शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. केरूकोचा साप्ताहिक हाट में अतिरिक्त शेड निर्माण, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और कृषि बाजार समिति के पदाधिकारी से मांग की है, परंतु आज तक कोई पहल नहीं की गयी.
ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि साप्ताहिक हाट सुविधाओं से वंचित है. कृषि बाजार समिति के कर्मियों द्वारा किसानों से प्रत्येक साप्ताहिक हाट में शुल्की वसूली की जाती है, परंतु सुविधाओं देने की पहल नहीं होती है. स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इस हाट समेत क्षेत्र की सभी हाटों में पेयजल व्यवस्था तथा शौचालय निर्माण का प्रयास होगा.

Next Article

Exit mobile version