मंगला पूजा पर उमड़ी भीड़
चालकडीह : गाजे- बाजे के साथ निकली कलश यात्रा घाटशिला : घाटशिला के चालकडीह में मंगला पूजा पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महिलाओं ने सुवर्ण रेखा नदी से कलश में जल भर कर गाजे- बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पुजारी शीतला […]
चालकडीह : गाजे- बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
घाटशिला : घाटशिला के चालकडीह में मंगला पूजा पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महिलाओं ने सुवर्ण रेखा नदी से कलश में जल भर कर गाजे- बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली.
कलश यात्रा में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पुजारी शीतला बेहरा ने मंगला पूजा करायी. कलश यात्रा में चंदना बेहरा, देवी बेहरा, शिवानी बेहरा, काजल बेहरा, रिंकू बेहरा, सोमवारी बेहरा, रूमा दास, गुरमीत कर समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. सुवर्ण रेखा में कलश में जल भरने से पूर्व भी मां मंगला के नाम से पूजा की गयी.
महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर डाल कर कलश यात्रा निकाली. कलश लेकर महिलाएं मां मंगला मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं झुपार ले रही थीं. कलश स्थापन के बाद मंदिर में पूजा हुई.