मऊभंडार में शिल्पी तिरथो की नृत्य परीक्षा

घाटशिला : मऊभंडार में शिल्पी सरकार के आवास पर सर्व भारतीय संगीत संस्कृति परिषद कोलकाता के तत्वावधान में शुक्रवार को शिल्पी तिरथो संस्था की जूनियर और सीनियर डिप्लोमा की नृत्य परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा में 62 छात्राओं ने हिस्सा लिया. संस्था की शिल्पी सरकार ने बताया कि परीक्षा का परिणाम डेढ़ माह बाद प्रकाशित होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:09 AM
घाटशिला : मऊभंडार में शिल्पी सरकार के आवास पर सर्व भारतीय संगीत संस्कृति परिषद कोलकाता के तत्वावधान में शुक्रवार को शिल्पी तिरथो संस्था की जूनियर और सीनियर डिप्लोमा की नृत्य परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा में 62 छात्राओं ने हिस्सा लिया. संस्था की शिल्पी सरकार ने बताया कि परीक्षा का परिणाम डेढ़ माह बाद प्रकाशित होगा.
परीक्षा में पायल, चंद्राणी, देवलीना, शर्मिष्ठा, अरुंधति, श्रेया, सरचा, रितुपर्णा, कौशिकी, प्राप्ति, नेहा, अमनप्रीत, स्मृति, स्वागता, प्रियंका, सुमना समेत कई छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा परिषद के काथी से आये शिक्षक डॉ चितरंजन माइती ने ली. उन्होंने कहा कि घाटशिला में पारंपरिक नृत्य और संगीत को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत छात्राओं की परीक्षा ली जा रही है.