गालूडीह: नहर निर्माण के लिए मुख्य सड़क काटी
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम से अब एक ओर नयी बायीं नहर बन रही है. 56 किमी तक दायीं नहर पहले ही बन चुकी है. अब बायीं नहर भी बनेगी, जो बहरागोड़ा तक जायेगी. इस नहर से झारखंड के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना लक्ष्य है. इस नहर में भी गालूडीह […]
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम से अब एक ओर नयी बायीं नहर बन रही है. 56 किमी तक दायीं नहर पहले ही बन चुकी है. अब बायीं नहर भी बनेगी, जो बहरागोड़ा तक जायेगी. इस नहर से झारखंड के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना लक्ष्य है.
इस नहर में भी गालूडीह बराज डैम से ही पानी जायेगा. इस नहर का निर्माण द्विवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. नहर निर्माण के लिए गालूडीह बराज डैम से गुजरी मुख्य सड़क को सोमवार को ठेका कंपनी में काट दी. हालांकि ठेका कंपनी ने जहां सड़क काटी है, वहां सूचना पट्ट लगाया है कि पुल निर्माण के लिए रास्ता बंद है. डायवर्सन बनाया गया है. वहां से वाहन पार करें.
जहां सड़क काटी गयी, उसके बगल में डायवर्सन बनाया गया है, जहां से लोग और वाहन गुजर रहे हैं. परियोजना सूत्रों ने बताया कि सड़क के नीचे से नहर पार होगा, ऊपर पुल बनेगा. उक्त नहर गालूडीह से निकल कर बहरागोड़ा तक जायेगी.
हालांकि बरसात के मौसम में सड़क काटने से और मिट्टी का डायवर्सन बनाने से लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ेगी. जोरदार बारिश हुई, तो यह मार्ग ठप हो सकता है. उक्त सड़क गालूडीह को जादूगोड़ा से जोड़ती है.