चक्रधरपुर : नाबालिग प्रेमी युगल के फरार होने से संबंधित सूचना अखबार में प्रकाशित होने के बाद प्रेमी युगल लौट आये और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जहां से प्रेमी विद्याधर तांती को जेल भेज दिया गया है जबकि प्रेमिका के मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा. प्रभात खबर ने 25 अगस्त के अंक में प्रेमी युगल के फरार हो जाने की खबर प्रकाशित की थी. ये खबर प्रेमी युगल ने भी पढ़ी. जब उन्हें पता चला कि मामला थाना तक पहुंच गया है तो 25 अगस्त की रात में ही दोनों चक्रधरपुर थाना पहुंचे और स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों की इसकी सूचना दी.
26 अगस्त को प्रेमी विद्याधर तांती को चाईबासा जेल भेज दिया गया. जबकि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. लेकिन सोमवार को जांच नहीं हो सकी. उसको चक्रधरपुर थाना में ही रखा गया है.
मंगलवार को जांच होने के बाद उनके परिवारवालों को सौंप दिया जायेगा. बंगलाटांड वार्ड संख्या 13 निवासी एक फेरी वाले की पुत्री अपने प्रेमी विद्याधर के साथ फरार हो गयी थी. इस संदर्भ में चक्रधरपुर थाना में भी एक मामला दर्ज कराया गया था. दोनो प्रेमी–प्रेमिका बंगलाटांड के एक स्टीचिंग वर्कशॉप में सिलाई का काम करते थे.
उसी वर्कशॉप में प्रेम परवान चढ़ा और दोनों बुधवार 21 अगस्त को एक साथ चले गये थे. इस संदर्भ में चक्रधरपुर थाना में कांड संख्या 158/13 के तहत मामला दर्ज कर किया गया था.