12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवकों ने धरना दिया, डीसी से शिकायत

अनुमंडल अस्पताल में मरीज को एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाने का मामला घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में पांच अप्रैल की रात काशिदा के सेवानिवृत्त सूबेदार विनय बट्टोब्याल (53) को अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाने का मामले के विरोध में परिजनों और काशिदा के युवकों ने सोमवार को अस्पताल […]

अनुमंडल अस्पताल में मरीज को एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाने का मामला
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में पांच अप्रैल की रात काशिदा के सेवानिवृत्त सूबेदार विनय बट्टोब्याल (53) को अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाने का मामले के विरोध में परिजनों और काशिदा के युवकों ने सोमवार को अस्पताल में धरना दिया.
इसकी शिकायत उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से की तो उन्होंने इस मामले की जांच के लिए सिविल सजर्न डॉ एसके झा को आदेश दिया. मामले की जांच में सीएस अस्पताल पहुंचे. सीएस ने कहा कि यह मानवीय भूल है. मार्च 15 का स्लाइन मरीज को चढ़ाया गया है. अस्पताल में इस तरह की यह पहली घटना है. इसे तूल नहीं दें. अगर यह घटना जान बूझ हुई है, तो वे अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
क्या कहते हैं मरीज विनय बट्टोब्याल. विनय बट्टोब्याल ने कहा कि खून में सोडियम की कमी हो गयी थी. इलाज कराने के लिए अस्पताल आये. अस्पताल में एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि स्लाइन चढ़ाने के बाद उनकी स्थिति गंभीर हुई. सिर में दर्द होने लगा.
अस्पताल में मरीज बचने के लिए आते हैं मरने नहीं : युवक धरना पर बैठे युवकों ने कहा कि अस्पताल में मरीज इलाज करा कर बचने के लिए आते हैं या मरने के लिए. युवकों ने कहा कि सीएस से कहा कि इससे पूर्व भी लालडीह के एक मरीज को एक्सपायरी डेट का ओआरएस का घोल दिया था. सीएस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.
जांच के बाद ही आगे की कारवाई होगी
नर्स छुपाने लगी थी स्लाइन की बोतल. धरना पर बैठे विनय बटोब्याल के पुत्र आकाश बट्टोब्याल और काशिदा के युवकों में जय मुखर्जी, फटीक, चांद, विकास महतो, सोमू पंडा, अरूप मन्ना, अमित पात्रो, चिंटू दास और सुखेन दास ने कहा कि रात में मरीज को स्लाइन चढ़ाने के बाद एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाने की शिकायत की गयी, तो नर्स स्लाइन की बोतल छुपाने लगी, नर्स से स्लाइन की बोतल युवकों ने पास रख ली व जांच में आये सीएस को दिखायी.
आजसू नेताओं ने की सीएस से शिकायत. आजसू के केंद्रीय सदस्य तापस चटर्जी, बबला शर्मा ने सीएस से कहा कि रात में अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के साथ कर्मचारी र्दुव्‍यवहार करते हैं. चिकित्सक एसी रूम में सोये रहते हैं. सीएस ने कहा कि वे सभी मामलों की जांच कर रहे हैं. जनता भी उनकी मदद करें, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके.
प्रभारी बदलने का मामला हम पर छोड़ें : सीएस. सीएस ने कहा कि अस्पताल के प्रभारी डॉ रामचंद्र सोरेन की प्रतिनियुक्ति झाटीझरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में है, मगर वे अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हैं, इसलिए उनके बदले जाने का मामला हम पर छोड़ दें. सीएस ने न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण किया. एसएनसीयू में खराब बर्नरों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वे इन सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel