वज्रपात ने ली तीन लोगों की जान
जादूगोड़ा/डुमरिया : जादूगोड़ा व डुमरिया में सोमवार को वज्रपात के कारण मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चतरो गांव में वज्रपात से मां और बेटी की मौत हो गयी. घटना के बारे में विजय महतो ने बताया कि उनकी पत्नी कोला महतो (40) अपनी मां पारूल महतो (60) के […]
जादूगोड़ा/डुमरिया : जादूगोड़ा व डुमरिया में सोमवार को वज्रपात के कारण मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चतरो गांव में वज्रपात से मां और बेटी की मौत हो गयी. घटना के बारे में विजय महतो ने बताया कि उनकी पत्नी कोला महतो (40) अपनी मां पारूल महतो (60) के साथ सोमवार की शाम को लगभग साढ़े चार बजे गांव के ही खेत में सब्जी तोड़ने गयी थी.
इस दौरान वज्रपात हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उक्त दोनों महिलाओं को ग्रामीणों संग यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर जादूगोड़ा पुलिस दल बल के साथ यूसिल अस्पताल पहुंची और मृतका कोला महतो के पति विजय महतो से जानकारी प्राप्त की. विजय महतो ने बताया कि उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.
डुमरिया में युवक की मौत
वज्रपात की दूसरी घटना में डुमरिया के पलाशबनी गांव के निउरीडीह टोला निवासी लखन मुमरू (30) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था. उसके घर के समीप महुआ वृक्ष पर वज्रपात हुआ. इससे वह वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. लखन मुमरू के मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके दो बच्चे हैं. इधर सोमवार को डुमरिया में जोरदार आंधी के साथ ओला वृष्टि भी हुई.