रैली को लेकर क्रशर मशीन व ईंट भट्ठा बंद रहा
पटमदा. इको सेंसेटिव जोन के विरोध में बुधवार को रांची रैली के कारण पटमदा, बोड़ाम व एनएच के सभी क्रशर मशीन, पत्थर खदान व ईंट भट्ठा पूरी तरह से बंद रहे. ईंट भट्ठा, क्रशर मशीन व पत्थर खदानों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर राज भवन घेराव को लेकर आज रांची रवाना हुए. खदानों के […]
पटमदा. इको सेंसेटिव जोन के विरोध में बुधवार को रांची रैली के कारण पटमदा, बोड़ाम व एनएच के सभी क्रशर मशीन, पत्थर खदान व ईंट भट्ठा पूरी तरह से बंद रहे.
ईंट भट्ठा, क्रशर मशीन व पत्थर खदानों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर राज भवन घेराव को लेकर आज रांची रवाना हुए. खदानों के बंद रहने से पटमदा के धुसरा, वामनी समेत कई इलाके सुनसान नजर आये. सड़कों पर यात्राी वाहन अन्य दिनों की तुलना में काफी कम चले.