युवकों ने मचाया बवाल, साक्षात्कार स्थगित
बनकाटी शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल की बहाली का मामलाघाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बनकाटी शाखा डाक घर में शाखा डाकपाल की नियुक्ति के लिए मंगलवार को युवक और युवतियों का साक्षात्कार लिया जाना था. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए धनबाद समेत अन्य जगहों से युवक और युवतियां तो पहुंच गये, परंतु स्थानीय युवकों […]
बनकाटी शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल की बहाली का मामला
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बनकाटी शाखा डाक घर में शाखा डाकपाल की नियुक्ति के लिए मंगलवार को युवक और युवतियों का साक्षात्कार लिया जाना था.
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए धनबाद समेत अन्य जगहों से युवक और युवतियां तो पहुंच गये, परंतु स्थानीय युवकों द्वारा शाखा डाकपाल के लिए आवेदन जमा नहीं करने के कारण बवाल मचाया शुरू किया. नतीजतन वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने डाक निरीक्षक कुमार अनूप को साक्षात्कार स्थगित करने का आदेश दिया.
श्री कुमार ने बताया कि शाखा डाकपाल के लिए दोबारा साक्षात्कार लिया जायेगा. आवेदकों को इसकी जानकारी दी जायेगी.
मैं तो एक जरिया हूं : कुमार अनूप
डाक निरीक्षक कुमार अनूप ने युवकों से कहा कि उन्हें वरीय डाक अधीक्षक ने साक्षात्कार लेने के लिए भेजा है. वे तो एक जरिया हैं. अगर उन्हें शिकायत करनी है, तो वे वरीय डाक अधीक्षक से शिकायत करें. शिकायत करने वालों में सौरभ कुमार मदीना, किशोर गिरि, बापी गिरी, हरेश गिरी, अशोक महाकुड़, कन्हाई बारीक शामिल थे.