गांधी पार्क में मांस की बिक्री, फैला रहे गंदगी
– राजन सिंह – चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की मूर्ति के सामने है राष्ट्रपिता के नाम महात्मा गांधी पार्क. पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा 1984 में लगाया गया बोर्ड महात्मा गांधी पार्क का गवाह है, मगर दुर्भाग्य है कि महात्मा गांधी पार्क में मांस और मछली की बिक्री […]
– राजन सिंह –
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की मूर्ति के सामने है राष्ट्रपिता के नाम महात्मा गांधी पार्क. पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा 1984 में लगाया गया बोर्ड महात्मा गांधी पार्क का गवाह है, मगर दुर्भाग्य है कि महात्मा गांधी पार्क में मांस और मछली की बिक्री होती है और लोग मूत्र त्याग करते हैं.
झारखंड के भगवान के सामने राष्ट्रपिता का यह अपमान समझ से परे हैं. इस चौक से कांग्रेस के तमाम नेता, नगर पंचायत के जन प्रतिनिधि और अधिकारी तथा पदाधिकारी अक्सर गुजरते हैं. इसी चौक पर लगभग सभी दलों के नेता अक्सर सभा कर गरजते हैं, मगर बापू का हो रहे अपमान पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. दरअसल बिरसा चौक के पास थोड़ी सी खास जमीन है.
इसी जमीन पर वर्षो पूर्व दो शौचालय बने थे. अब शौचालय जजर्र हो गये हैं और बाजार क्षेत्र में मूत्र त्याग करने का एक मात्र यही अधिकृत स्थान है. ऐसी बदबू फैलती है कि ठहरना मुश्किल हो जाता है. इसी जमीन पर सड़क के किनारे मांस तथा मछली की बिक्री होती है. इसी स्थल पर महात्मा गांधी पार्क का बोर्ड शोभा बढ़ा रहा है.
1984 में स्थापित है यह पार्क
वर्ष 1984 में इस जमीन पर महात्मा गांधी पार्क की स्थापना पूर्वी सिंहभूम के तत्कालीन जिला सचिव बलराम मल्लिक उर्फ भोला मल्लिक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने की थी. उक्त स्थल पर महात्मा गांधी पार्क का बोर्ड भी लगा हुआ है. पार्क का नामकरण होने और बोर्ड लगने के बाद कुछ दिनों पर उक्त जमीन की घेराबंदी रही. साफ–सफाई भी होती रही, परंतु कुछ साल में यह पार्क मांस–मछली बिक्री का प्रमुख केंद्र व सिर्फ पुरुषों के लिए शौचालय बने. कांग्रेसियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.