हमलावरों की शीघ्र की जाये गिरफ्तारी : सुब्रतो
घाटशिला 3 घाटशिला के अखबार एजेंट सुब्रतो दास ने अपने बयान में कहा कि चार दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने उन पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं की है, जो खेदजनक है. श्री दास ने ने कहा कि उन पर अखबार बेचने का दबाव बनाते हुए एक अखबार (प्रभात […]
घाटशिला 3 घाटशिला के अखबार एजेंट सुब्रतो दास ने अपने बयान में कहा कि चार दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने उन पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं की है, जो खेदजनक है.
श्री दास ने ने कहा कि उन पर अखबार बेचने का दबाव बनाते हुए एक अखबार (प्रभात खबर नहीं) के प्रसार प्रबंधक, सहायक प्रसार प्रबंधक, इक्जिक्यूटिव ने विगत शनिवार को जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में वे (सुब्रतो दास) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने इस संबंध में रविवार को घाटशिला थाना में हमलावरों पर मामला दर्ज कराया है.