आइआरएल : 6720 तक मिलेगा बोनस
मुसाबनी : मंगलवार को आइआरएल में बोनस समझौता हुआ. एएलसी चाईबासा के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता में यह समझौता हुआ. समझौते के तहत न्यूनतम बोनस 4200 रुपये तथा अधिकतम 6720 रुपये बेसिक पे के आधार पर निर्धारित किया गया है. एएलसी मकसूद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न बोनस समझौते से आइआरएल के 1225 मजदूरों को […]
मुसाबनी : मंगलवार को आइआरएल में बोनस समझौता हुआ. एएलसी चाईबासा के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता में यह समझौता हुआ. समझौते के तहत न्यूनतम बोनस 4200 रुपये तथा अधिकतम 6720 रुपये बेसिक पे के आधार पर निर्धारित किया गया है.
एएलसी मकसूद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न बोनस समझौते से आइआरएल के 1225 मजदूरों को लाभ मिलेगा. बोनस समझौते में मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री एसडी त्रिपाठी, डिप्टी प्रेसिडेंट महेंद्र मिश्र, अफल राजू, सलाहकार सुरेंद्र सिन्हा, संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शंकर सिंह, शेख हुसैन, सहायक सचिव गोदा सोरेन, बीबी मोहंती, मोफीजुल हक तथा आइआरएल प्रबंधन की ओर से डीजीएम जीडी वाजपेयी, एचआर हेड राज कुमार घोष शामिल रहे.
मान्यता प्राप्त यूनियन के उपाध्यक्ष शंकर सिंह के अनुसार यूनियन के प्रयास से इस वर्ष आइआरएल के मजदूरों को बोनस मिलेगा. इससे मजदूरों में खुशी है. श्री सिंह के अनुसार 4200 से ऊपर के बेसिक पे वालों को उनके बेसिक पे के बराबर राशि बोनस में में मिलेगी.