Advertisement
दो माह से 136 गांव के लोग चला रहे आंदोलन
दलमा इको सेंसेटिव जोन को लेकर लोगों के मन में बैठे भ्रम दूर करने का प्रयास पटमदा : दलमा को इको सेंसेटिव जोन बनाये जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों के मन में बैठे तरह-तरह के भ्रम आखिरकार कैसे दूर होंगे. इस मामले को लेकर पिछले दो माह से लगातार दलमा से सटे पटमदा, बोड़ाम, […]
दलमा इको सेंसेटिव जोन को लेकर लोगों के मन में बैठे भ्रम दूर करने का प्रयास
पटमदा : दलमा को इको सेंसेटिव जोन बनाये जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों के मन में बैठे तरह-तरह के भ्रम आखिरकार कैसे दूर होंगे. इस मामले को लेकर पिछले दो माह से लगातार दलमा से सटे पटमदा, बोड़ाम, चांडिल, नीमडीह व जमशेदपुर प्रखंड के 136 गांवों के लोग पहले प्रखंड स्तर पर, फिर जिला में और अब झारखंड की राजधानी तक दलमा इको सेंसेटिव जोन के विरोध में आंदोलन चलाये जाने के बाद भी अब तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है.
सिर्फ यही नहीं दलमा क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो को क्षेत्र के लोगों द्वारा बंद करवा दिया गया है. इसके बाद भी इस मामले को लेकर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. क्षेत्र के लोगों के मन में बैठे भ्रम को दूर करने के लिए क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला प्रशासन, संबंधित वन विभाग एवं दलमा क्षेत्र ग्राम सुरक्षा मंच के अधिकारियों को एक मंच पर बैठक कर इस मामले को आगे अस्पष्ट करने की जरूरत है. ताकि आगे दलमा के साथ क्षेत्र में प्राचीनकाल से रहने वाले आदिवासियों का विकास हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement