मानदेय के लिए प्रदर्शन
पोटका : सहिया, बीटीटी, टीआरपी समिति ने शनिवार को प्रखंड एवं पीएचसी मुख्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं सीएस के नाम ज्ञापन बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी को सौंपी. इस दौरान मुख्य रूप से उत्तर पोटका के जिला परिषद सदस्य करुणायम मंडल उपस्थित थे. इस अवसर पर समिति के मांग पत्र में सहिया, बीटीटी एवं टीआरपी […]
पोटका : सहिया, बीटीटी, टीआरपी समिति ने शनिवार को प्रखंड एवं पीएचसी मुख्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं सीएस के नाम ज्ञापन बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी को सौंपी.
इस दौरान मुख्य रूप से उत्तर पोटका के जिला परिषद सदस्य करुणायम मंडल उपस्थित थे. इस अवसर पर समिति के मांग पत्र में सहिया, बीटीटी एवं टीआरपी को पहचान पत्र देने, सहिया साथी को स्वास्थ्य सुविधा देने, सहिया, बीटीटी एवं टीआरपी को नियमित करने, कुपोषण सखी का चयन सहिया के बीच से करने, मानदेय में वृद्धि करने आदि की मांग को शामिल किया गया है. इस दौरान बीटीटी खितिस चंद्र मंडल, टुनरानी मंडल, बधाई मुमरू, टुकटुकी मंडल, सरस्वती मंडल, प्रभाती मंडल, गीतांजलि बेहरा, लक्ष्मी मार्डी, पानो बास्के, बिमला भकत, स्वेता गोप, टीका हांसदा, जयंत भकत, ममता भकत, जमुना हांसदा, साकरो मार्डी आदि शामिल हैं.