17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल में अचानक छात्रा ने दम तोड़ा

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकुर्शी पंचायत के सालदोहा में यामिनी कांत महतो द्वारा संचालित छात्रावास में 28 अगस्त की रात एक छात्रा की मौत हो गयी. बच्ची का नाम गंगा मुनी टुडू (8) है, जो एमजीएम थाना क्षेत्र के बूढ़ीबाजार गांव की रहनेवाली थी. वह कक्षा दो में पढ़ती थी. उसकी मौत कैसे […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकुर्शी पंचायत के सालदोहा में यामिनी कांत महतो द्वारा संचालित छात्रावास में 28 अगस्त की रात एक छात्रा की मौत हो गयी.

बच्ची का नाम गंगा मुनी टुडू (8) है, जो एमजीएम थाना क्षेत्र के बूढ़ीबाजार गांव की रहनेवाली थी. वह कक्षा दो में पढ़ती थी. उसकी मौत कैसे हुई, यह कोई नहीं बता पा रहा है.

रात में उसकी तबीयत बिगड़ी, तो गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर में भरती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक के मुताबिक उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. शरीर स्थिर था. सुबह में छात्रा का शव अस्पताल से लेकर उनके पिता चुनका टुडू गांव गये. दोपहर में छात्रावास के इंचार्ज बालीराम हेंब्रम, यामिनी कांत महतो हाइस्कूल के कई शिक्षक और कई कर्मचारी भी बूढ़ीबाजार गांव पहुंचे और छात्र की मौत पर दुख व्यक्त किया एवं परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

घटना से छात्रावास से 34 बच्चे सहमे

छात्रा की मौत की घटना से सालदोहा छात्रावास में रह रहे 34 बच्चे सहम गये हैं. गांव में मातम है. छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी बागालडीह प्रावि और यामिनी कांत महतो मिडिल और हाइस्कूल में पढ़ते हैं. छात्रावास के इंचार्ज बालीराम हेंब्रम ने बताया कि यहं पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी रहते हैं.

प्रति छात्रा फीस के रूप में मासिक 310 रुपये और 18 किलो चावल लिया जाता है. कुछ गरीब बच्चों को नि:शुल्क रखा जाता है. छात्रावास में उच्च विद्यालय के 13 बाकी प्राथमिक और मिडिल स्कूल के हैं.

जहरीले कीड़े ने काटा था

बूढ़ीबाजार निवासी सुंदर सोरेन, दिलीप मुमरू आदि ग्रामीणों ने बताया कि छात्रावास के अन्य विद्यार्थियों से जब पूछताछ की गयी, तो छात्रा पूर्णिमा सोरेन, सुगुन मुमरू आदि ने बताया कि रात में गंगामनी टुडू पेशाब करने उठी थी, तब उसे किसी जहरीले कीड़े ने काटा था. उसने कहा चींटी ने काटा है और सो गयी. अचानक देर रात में वह छटपटाने लगी.

रात में मिली सूचना : पिता

मृतक छात्रा के पिता चुनका टुडू ने बताया कि छात्रावास के इंचार्ज बालीराम हेंब्रम ने मोबाइल फोन पर रात दो बजे बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना दी, तब हम लोग रात में ही गाड़ी लेकर छात्रावास पहुंचे. वहां देखा बेटी छटपटा रही थी. उसे वाहन पर लाद कर रात में ही गालूडीह निरामय अस्पताल ले गये, जहां पहुंचते ही बेटी की मौत हो गयी. चुनका टुडू ने बताया कि दो माह पूर्व ही बेटी को छात्रावास में दिया था. बेटी को कोई बीमारी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें