बजरंग दल ने फूंका सीएम का पुतला
घाटशिला : घाटशिला स्टेशन परिसर के पास बुधवार की शाम को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग के सदस्यों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव और आजम खान का धर्मातरण के विरोध में पुतला फूंका. विहिप के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कैलाश महतो ने का कि उत्तर प्रदेश में बाल्मिकी […]
घाटशिला : घाटशिला स्टेशन परिसर के पास बुधवार की शाम को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग के सदस्यों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव और आजम खान का धर्मातरण के विरोध में पुतला फूंका. विहिप के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कैलाश महतो ने का कि उत्तर प्रदेश में बाल्मिकी समाज के लगभग 80 परिवार यानी 800 सदस्य को धर्मातरण कर मसुलिम बनाये जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह गलत काम है.
इसका विरोध होना चाहिए. विपिन सिंह ने कहा कि घाटशिला पुलिस की विफलता के कारण छह दुकानों का ताला टूटा. मामले में पुलिस सतर्क हो जाये, नहीं तो विश्व हिंदू परिषद के लोग सड़क पर उतरने को तैयार हैं. इस मौके पर पिंटू साव, सुनील सिंह, संतोष सिंह, सुरेश शर्मा, सुनील शर्मा, रामू शुक्ला, गोविंद प्रसाद उपस्थित थे.