मालगाड़ी की टक्कर से ट्रैक्टर के परखचे उड़े

ट्रैक्टर से भाग कर ड्राइवर ने बचायी जान घटना की जांच करने पहुंची जीआरपी पुलिस पोटका : टाटा-बदामपहाड़ रेलवे रूट में मंगलवार की रात एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी. संयोग ही कहा जायेगा की दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं घटना में मालगाड़ी की चपेट में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:19 AM
ट्रैक्टर से भाग कर ड्राइवर ने बचायी जान
घटना की जांच करने पहुंची जीआरपी पुलिस
पोटका : टाटा-बदामपहाड़ रेलवे रूट में मंगलवार की रात एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी. संयोग ही कहा जायेगा की दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं घटना में मालगाड़ी की चपेट में आ कर ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये.
घटना बीते रात लगभग नौ बजे की है. टाटा-बदामपहाड़ रेलवे रूट पर हल्दीपोखर से आगे सिकारसाई के समीप फुटपाथ के रास्ते से एक ड्राइवर ट्रैक्टर (जेएच 05 पी-8169) लेकर रेलवे पटरी पार करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर का इंजन दोनों रेल पटरी के बीच फंस गया. इसी बीच बदामपहाड़ की ओर से तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी आ रही थी. टाटानगर की ओर जा रही मालगाड़ी ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर एवं ट्राली के कई टूकटे हो गये. वहीं घटना के पूर्व ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया, जिससे वह सुरक्षित है. ट्रैक्टर जमशेदपुर निवासी सीताराम सिंह की है.
बुधवार को जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है एवं घटना की जांच की जा रही है. क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक से आरपीएफ थाना लाया गया. यहां ट्रैक्टर ड्राइवर, ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध रेलवे एक्ट 153, 174 बी और 147 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version