लकड़ियों को वन विभाग ने जब्त किया
घाटशिला : घाटशिला वन क्षेत्र के कालाझोर जंगल के पास इकट्ठा कर रखी गयीं साल प्रजाति की एक लाख 20 हजार की लकड़ियों को वन विभाग ने जब्त कर लिया है. वनपाल राज किशोर झा ने दूरभाष पर बताया कि जंगल से 200 मीटर की दूरी पर 37 पीस साल प्रजाति की लकड़ियां अवैध ढंग […]
घाटशिला : घाटशिला वन क्षेत्र के कालाझोर जंगल के पास इकट्ठा कर रखी गयीं साल प्रजाति की एक लाख 20 हजार की लकड़ियों को वन विभाग ने जब्त कर लिया है. वनपाल राज किशोर झा ने दूरभाष पर बताया कि जंगल से 200 मीटर की दूरी पर 37 पीस साल प्रजाति की लकड़ियां अवैध ढंग से रखीगयी थीं.
गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने छापा मार कर लकड़ियों को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि उक्त लकड़ियों को ट्रक पर लाद कर ले जाने की योजना बनी थी, मगर वन विभाग को इसकी जानकारी मिली, तो लकड़ियां जब्त कर वन परिसर कार्यालय लायी गयी है.
उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में किसी तरह के अवैध धंधों को पनपे नहीं दिया जायेगा. साल प्रजाति की लकड़ियां किसने कटवायी है, इसका पता वन विभाग लगा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ वन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि इतनी मात्र में साल प्रजाति की लकड़ियों को काटा गया है. इसका पता लगाया जा रहा है.