-पटमदा.
पेयजल समस्या को लेकर जोड़सा गांव की महिलाओं ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि,पटमदा.
पटमदा के सुदूरवर्ती जोड़सा गांव की दर्जनों महिलाओं ने बुधवार को गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा. बैठा ने बताया कि जोड़सा कुम्हार पाड़ा के 40 परिवार कुआं का पानी पीते थे, लेकिन इन दिनों कुआं का पानी पूरी तरह से सूख गया है. आसपास चापाकल नहीं होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वर्तमान में चिलचिलाती धूप में ही गांव से आधा किमी दूर पश्चिम बंगाल के सिरका गांव से ग्रामीण पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं. भाजपा नेता ने इसकी जानकारी बीडीओ पियूषा शालीना डोना मिंज व पेयजल विभाग के इंजीनियर डोमन रजक को दूरभाष पर बात दी. इसके साथ जल्द से जल्द जोड़सा कुम्हार पाड़ा में चापाकल लगवाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में वर्णाली कुंभकार, जनलता कुंभकार, तुष्ट कुंभकार, विनता कुंभकार, देवेंद्र कुंभकार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है