East Singhbhum : 400 बच्चों ने अपनी कल्पना को कागज पर उकेरा
घाटशिला : निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
घाटशिला.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन कमेटी घाटशिला के (दाहीगोड़ा) की ओर से संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर(एसएनएसवीएम) में रविवार को निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिताओं में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. विभिन्न वर्गों की चित्रांकन प्रतियोगिता को चार ग्रुप में बांटा गया. मो जावेद ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. कमेटी के अध्यक्ष अमित सेन ने बच्चों के प्रदर्शन पर बधाई दी. सचिव मुकुल महापात्र ने प्रतियोगिता का आयोजन पर चर्चा की. वहीं, 23 जनवरी को नेताजी मंच दाहीगोड़ा में नेताजी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. इसी दिन निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.इन स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
संत नंदलाल विद्यालय, डिवाइन कान्वेंट सक्सेस अकादमी, केंद्रीय विद्यालय सुरदा, जेसी हाई स्कूल, संत जोसेफ काशिदा, एरवाइन एडवेंटिस्ट, श्री श्री रवि शंकर विद्या मंदिर, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट मुसाबनी, प्राइम पब्लिक स्कूल, द ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल, मारवाड़ी हिंदी प्लस टू घाटशिला, सरस्वती शिशु विद्या/ मंदिर स्कूल मुसाबनी, प्राइम पब्लिक स्कूल, हिंदी मवि, सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, मॉडल स्कूल, न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल, बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल.ये थे मौजूद
डॉ प्रसन्नजीत कर्मकार, नीलिमा सरकार, काला चंद कुमार, अफरीदा मुस्कान, खुशबू गोस्वामी, विपिन कुमार सिंह, सुभाष कुमार झा, सबीता सोरेन, शुभम झा, सीमांत बारिक, तृप्ति शीट, आभा सेन, आर के झा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है