9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी से राहत महसूस कर रहा हूं : कमल सिंह

घाटशिला : गुवाहटी में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बनायी गयी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद सोमवार को घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप की अदालत में जादूगोड़ा के राज डॉट कॉम के मालिक कमल कुमार सिंह को प्रस्तुत किया गया. यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में घाटशिला उपकारा […]

घाटशिला : गुवाहटी में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बनायी गयी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद सोमवार को घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप की अदालत में जादूगोड़ा के राज डॉट कॉम के मालिक कमल कुमार सिंह को प्रस्तुत किया गया.
यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में घाटशिला उपकारा भेज दिया गया. श्री सिंह ने प्रभात खबर से कहा कि उन्हें पुलिस ने एक सुनियोजित ढंग से गुवाहटी से गिरफ्तार कर लिया. जमशेदपुर से उन्हें पकड़ने के लिए जो पुलिस गुवाहटी गयी थी, उसे उन्होंने पांच दिन पूर्व ही देख लिया था. पुलिस कर्मियों को पहचानता भी हूं. रविवार को होटल से बाहर निकल रहा था, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. कमल सिंह ने कहा कि वे भागते-भागते परेशान हो गये थे. कोर्ट में केस और पब्लिक द्वारा पैसे की मांग करने के कारण वे भागते फिर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्री प्लानिंग के तहत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में आने से वे राहत महसूस कर रहे हैं.
गया था 15 दिन के लिए, मगर एक साल बिताया : कमल सिंह ने कहा कि वे पुलिस की गिरफ्तारी और लोगों के पैसे वापस करने के भय से भागते फिर रहे थे. उन्होंने मन बनाया था कि गुवाहटी में 15 दिन रहेंगे, मगर पिछले एक साल से पुलिस के भय से गुवाहटी में छिपे थे, मगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
उन्होंने कहा कि वह गुवाहटी में छिपा था, इधर लोगों की डिमांड बढ़ रही थी. मैं परेशान था. एक बार सोचा था कि कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दूं. इसका भी प्लान बनाया था, मगर कुछ सोच कर कोर्ट में सरेंडर नहीं किया. गुवाहटी में एक साल से था. इस दौरान पैसे भी आना बंद हो गया. वे परेशान हो गये और पुलिस को गिरफ्तारी दे दी.
मेरी नीयत राशि हड़पने की नहीं
उन्होंने कहा कि उन्हें 10 से 15 दिन की मोहलत दी जाये. अधिवक्ता से बात कर जिनकी राशि फंसी है, उन्हें राशि लौटाने पर विचार करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि उनका भाई दीपक कुमार सिंह को भी इस मामले में फंसाया गया है. वह भी पुलिस के डर से भागे- भागे फिर रहा है. माता- पिता अकेले हैं. उनकी देखभाल कौन करेगा. इस बात से वे चिंतित हैं.
14 से 15 मामले दर्ज हैं राजकॉम ग्रुप के खिलाफ
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धरमडीह निवासी रवींद्र नाथ सिंह के बयान पर थाना में कमल कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, अजीत पात्रो, मिहिर मालिक, रूद्र नाथ भकत समेत एक अन्य आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है.
श्री सिंह के बयान पर थाना में कांड संख्या 61/13, दिनांक 25 सितंबर 13, भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में जितेंद्र कुमार शर्मा से 3 लाख 50 हजार, राजेंद्र कुमार वर्मा से 4 लाख, रेणुका साव से 1 लाख 20 हजार, बृहस्पति राय से 4 लाख और इंदू दीन से 5 लाख रुपये लेने की बात कही गयी है.
इधर प्राथमिकी में कई और लोगों से पैसे लेने की बात कही गयी है. इसके अलावा भी जिनकी पैसे राज डॉट कॉम में लगे. उन्होंने कोर्ट में कमल कुमार सिंह के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें