मुआवजे को लेकर प्रदर्शन तहसीलदार पहुंचे, सव्रे शुरू

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत में आंधी से भारी नुकसान हुआ है. कई परिवार वृक्ष तले आ गये हैं. खबर है कि अन्य पंचायतों में भारी तबाही हुई है. शुक्रवार को प्रभावितों ने मुआवजे की मांग पर विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पाकर तहसीलदार पहुंचे और आंधी से हुए नुकसान का घर-घर जाकर सव्रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:27 AM

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत में आंधी से भारी नुकसान हुआ है. कई परिवार वृक्ष तले आ गये हैं. खबर है कि अन्य पंचायतों में भारी तबाही हुई है.

शुक्रवार को प्रभावितों ने मुआवजे की मांग पर विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पाकर तहसीलदार पहुंचे और आंधी से हुए नुकसान का घर-घर जाकर सव्रे किया. तब ग्रामीण शांत हुए. जिन गांवों में हुआ नुकसान : सालबनी, बांधडीह, पायरागुड़ी, निश्चिंतपुर, केशरपुर, बाघुड़िया, हलुदबनी, महुलिया, उलदा, जोड़सा, हेंदलजुड़ी और बनकांटी पंचायत के कई गांव.

आंधी से बिजली गुल, जलापूर्ति ठप: आंधी-बारिश के बाद से गालूडीह क्षेत्र की आठ पंचायतों में बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी ठप है. इससे पानी के लिए हाहाकार मच गया है. महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, झाटीझरना, हेंदलजुड़ी और बनकांटी पंचायत में कई स्थानों पर बिजली के पोल और तार भी टूट गये हैं. इससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. हालांकि बिजली विभाग के कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे हैं.

एसडीओ ने मांगा आवेदन : जादूगोड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ एवं सीओ ने तूफान पीड़ित कुछ घरों का मुआयना किया, जादूगोड़ा, दीनबंधु आश्रम, कुलडीहा, जुबी टोला, डुड़कू, लखनडीह, चोतरो तथा तिलामुड़ा में तूफान से 70 घर प्रभावित हुए हैं. इन प्रभावित घरों का मुआयना करने शुक्रवार को एसडीओ धालभूम, सीओ पोटका व अन्य अधिकारी पहुंच थे. एसडीओ ने शनिवार तक सभी प्रभावित घरों की तसवीर व आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version