यात्री वाहनों का परिचालन है बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विगत 48 घंटों से एनएच 6 औरर 33 जाम है. हजारों वाहन जाम में फंसे हैं. बड़ी मुश्किल से कछुआ गति से वाहन सरक रहे हैं. प्रशासन की ओर से जाम को हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. नतीजतन वाहनों की लाइन बढ़ती जा रही है, क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 8:10 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विगत 48 घंटों से एनएच 6 औरर 33 जाम है. हजारों वाहन जाम में फंसे हैं. बड़ी मुश्किल से कछुआ गति से वाहन सरक रहे हैं. प्रशासन की ओर से जाम को हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. नतीजतन वाहनों की लाइन बढ़ती जा रही है, क्योंकि हर रोज शाम को वर्षा हो रही है और एनएच 6 की स्थिति बिगड़ जा रही है. इससे यहां का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तीन दिशाओं से बहरागोड़ा वाहनों से घिर गया. निकलना मुश्किल हो गया है. हर तबका परेशान है.
चेकपोस्ट के पास एनएच 33 पर कई ट्रक फंसे
बहरागोड़ा में कालियाडिंगा चौक से करीब सात किमी जामशोला और पांच किमी खंडामौदा तक एनएच 6 जाम है. वहीं यहां से महेशपुर तक करीब सात किमी एनएच पर वाहनों की लाइन लगी है. वर्षा के कारण एनएच पर वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है. एनएच 6 के दलदल में तब्दील होने के कारण वाहनों का फंसना जारी है.
चेकपोस्ट के पास भी एनएच 33 पर किनारे कई ट्रक फंस गये हैं. स्थिति यह है कि बहरागोड़ा बंगाल, ओड़िशा और जिला मुख्यालय से कट गया है. छात्र-छात्राओं को स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है. व्यापार ठप हो गया है. मरीजों को अस्पताल लाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन द्वारा जाम हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि जाम हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
इसके कारण वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे हो रहा है. बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने कहा कि पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version