बहरागोड़ा में एनएच 33 जाम से मुक्त, 6 पर जारी

बहरागोड़ा : भगवान भास्कर की कृपा से बहरागोड़ा में एनएच 33 को जाम से मुक्ति मिल गयी. वहीं एनएच 6 पर भी चालकों को थोड़ी राहत मिली है. यहां के लोगों को त्रसदी से मुक्ति मिली है. मगर जजर्रता के कारण एनएच 6 का जाम होने का सिलसिला जारी है. ओड़िशा के जामशोला की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:16 AM

बहरागोड़ा : भगवान भास्कर की कृपा से बहरागोड़ा में एनएच 33 को जाम से मुक्ति मिल गयी. वहीं एनएच 6 पर भी चालकों को थोड़ी राहत मिली है. यहां के लोगों को त्रसदी से मुक्ति मिली है.

मगर जजर्रता के कारण एनएच 6 का जाम होने का सिलसिला जारी है. ओड़िशा के जामशोला की ओर से एनएच 6 जाम है. वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे हो रहा है. विदित हो कि एक मई को वर्षा नहीं हुई. धूप निकली रही. इसके कारण एनएच 6 पर जमे कीचड़ सूख गया और वाहनों का परिचालन होने लगा. शनिवार को भी वर्षा नहीं हुई. इससे भी राहत मिली. एनएच 33 जाम से मुक्त हो गया. इधर, बेला के पास एनएच 6 की स्थिति भयावह बनी है.

यहां वाहन फंस रहे हैं. इसके कारण जाम लग रहा है. एनएच 6 की स्थिति यह है कि धूप होने के बाद पथ पर धूल उड़ रही है. नतीजतन चालकों को दिन में भी लाइट जला कर चलना पड़ रहा है, अगर वर्षा हो गयी तो पथ का जाम होना तय है.

Next Article

Exit mobile version