कम बच्चे पहुंचे थे स्कूल शिक्षकों का रुकेगा वेतन

गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने बुधवार को घाटशिला प्रखंड के एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में नामांकन के अनुपात में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. वैसे स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की बात डीएससी ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने बुधवार को घाटशिला प्रखंड के एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में नामांकन के अनुपात में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. वैसे स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की बात डीएससी ने कही.

डीएससी ने वैसे स्कूलों के शिक्षकों को फटकार लगाते हुए शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो विभागीय कार्रवाई होगी. डीएससी के अचानक निरीक्षण में पहुंचने पर शिक्षकों में अफरा-तरफी मची थी.

किन-किन स्कूलों की हुई जांच

डीएससी सबसे पहले सालबनी मवि गये. यहां से गालूडीह बीआरसी पहुंचे. फिर महुलिया बांग्ला मवि, महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि, चोड़िंदा मवि, जगन्नाथपुर मवि, बनकांटी मवि की उन्होंने औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान महुलिया मारवाड़ी हिंदी मवि में नामांकित बच्चों के अनुपात में उपस्थिति काफी कम पायी गयी. इस पर डीएससी ने शिक्षकों को फटकारा और कार्रवाई करने की बात कही. बांग्ला स्कूल में भी बच्चों की संख्या काफी कम मिली.

क्या-क्या देखा डीएससी ने

जांच के दौरान डीएससी ने मध्याह्न् भोजन की स्थिति, सभी नामांकित बच्चों को स्कूली पोशाक मिला या नहीं, बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर, शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर आदि की जांच की.

क्या कहा डीएससी ने

डीएससी अभय शंकर ने जांच के बाद प्रभात खबर से कहा कि जांचोपरांत संतोष जनक स्थिति नहीं पायी गयी. नामांकित बच्चों के अनुपात में उपस्थिति काफी कम पायी गयी. सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया है. जिन स्कूलों में उपस्थिति कम पायी है. वैसे स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर रोक लगेगा.

Next Article

Exit mobile version