नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए चंदा संग्रह किया

चाकुलिया : चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने मंगलवार को सात टोलियों में बंट कर डोर-टू-डोर जाकर नेपाल में हुई भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए चंदा संग्रह किया. वाजपेयी नगर, ब्लॉक कॉलोनी, नया बाजार, पुराना बाजार समेत विभिन्न टोलों में शिक्षकों के नेतृत्व में चंदा संग्रह किया. शिक्षक राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 2:48 AM
चाकुलिया : चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने मंगलवार को सात टोलियों में बंट कर डोर-टू-डोर जाकर नेपाल में हुई भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए चंदा संग्रह किया.
वाजपेयी नगर, ब्लॉक कॉलोनी, नया बाजार, पुराना बाजार समेत विभिन्न टोलों में शिक्षकों के नेतृत्व में चंदा संग्रह किया. शिक्षक राजीव रंजन शर्मा, मनीषा महतो, माधव सिंह, अरुण महतो, हरिपद महतो, लक्ष्मी सिंह, मेनका मिश्र, सावित्री साहु आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में छात्र सुदिप्ता महतो, मोनिका गिरी, संचिता राय, सोनाली हांसदा, छवी रनी महतो, छंदा महतो, मनीषा दास, मौमिता चक्रवर्ती आदि भैया-बहनों ने चंदा संग्रह किया. विद्यालय के प्राचार्य बादशाह प्रसाद सिंह ने बताया कि भैया-बहनों ने 9,509 रुपये चंदा संग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version