मुसाबनी बीडीओ ने प्रभार लिया

मुसाबनी : स्मृति कुमारी मुसाबनी के बीडीओ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की. मुसाबनी में अक्तूबर 2011 से मीनाक्षी भगत के जाने के बाद से बीडीओ–सीओ का पद प्रभार में चल रहा था. शनिवार को नये बीडीओ ने पदभार लेने से प्रखंड के लोगों को खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 3:04 AM

मुसाबनी : स्मृति कुमारी मुसाबनी के बीडीओ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की. मुसाबनी में अक्तूबर 2011 से मीनाक्षी भगत के जाने के बाद से बीडीओसीओ का पद प्रभार में चल रहा था. शनिवार को नये बीडीओ ने पदभार लेने से प्रखंड के लोगों को खुशी है.