Advertisement
गौरव 89, मो इम्तियाज को 86 %
रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम घाटशिला : घाटशिला के फुलपाल स्थित रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ में आइसीएसइ का परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर सोमवार को जारी हुआ. बहरागोड़ा के उईनाला निवासी मनोज कुमार के पुत्र गौरव आचार्या ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का टॉपर बना है. उसे अंगरेजी में 83, एससीजी में […]
रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम
घाटशिला : घाटशिला के फुलपाल स्थित रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ में आइसीएसइ का परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर सोमवार को जारी हुआ.
बहरागोड़ा के उईनाला निवासी मनोज कुमार के पुत्र गौरव आचार्या ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का टॉपर बना है. उसे अंगरेजी में 83, एससीजी में 90, गणित में 90, एससीआइ में 88, सीटीआइ में 94 और हिंदी में 78 अंक मिले हैं. 445 अंक ला कर वह स्कूल का टॉपर बना है.
उसके पिता मनोज कुमार और मां तनुश्री बेटे की सफलता से खुश हैं. स्कूल का द्वितीय टॉपर जमशेदपुर के मानगो आजादनगर निवासी नौशाद खान का पुत्र मो इत्मियाज खान बना है. उसे परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. नौशाद को अंगरेजी में 83, एससीजी में 92, एससीआइ में 86, सीटीआइ में 95 और गणित में 76 अंक मिले हैं. 432 अंक लाकर इत्मियाज ने स्कूल का नाम रोशन किया है.
उसके पिता नौशाद खान और मां नूरजहां बेगम बेटे की सफलता से खुश हैं. स्कूल के तृतीय टॉपर दो छात्र बने हैं. दोनों को बराबर अंक मिले हैं. घाटशिला के दाहीगोड़ा निवासी देवाशीष गोप और चाकुलिया के कौस्तव महतो को 85 अंक मिले हैं. देवाशीष गोप को अंगरेजी में 66, एससीजी में 86, गणित में 94, एससीआइ में 88 और सीटीआइ में 90 अंक मिले हैं.
कौस्तव महतो को अंगरेजी में 72, हिंदी में 76, एससीजी में 88, गणित में 88 और एससीआइ में 80 अंक मिले हैं. दोनों 424 अंक प्राप्त कर स्कूल के तृतीय टॉपर बने. कौस्तव के पिता विकाश चंद्र महतो व मां फाल्गुनी महतो सफलता से खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement