Advertisement
गालूडीह : सांसद-विधायक का शिलापट्ट तोड़ा
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्टेडियम के पास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू के नाम पर लगे शिलान्यास शिलापट्ट को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. रविवार को ही सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने यहां मॉडल स्कूल भवन निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया था. शिलान्यास […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्टेडियम के पास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू के नाम पर लगे शिलान्यास शिलापट्ट को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. रविवार को ही सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने यहां मॉडल स्कूल भवन निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया था.
शिलान्यास के दूसरे दिन सोमवार को शिलापट्ट तोड़ दिया गया. इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया. इसका खुलाशा तो नहीं हुआ है, परंतु इससे स्थानीय भाजपाइयों में रोष है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि विकास विरोधी लोगों का ही यह काम है. जानकारी हो कि जगन्नाथपुर में 2.98 करोड़ की लागत से तीन तल्ला प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल भवन बनेगा. इस कार्य का ठेका हाइवा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ली है. फिलहाल घाटशिला प्रखंड कार्यालय के पास असुविधाओं को बीच मॉडल स्कूल चल रहा है.
भवन बन जाने से यहां मॉडल स्कूल चलेगा. रविवार को इसी योजना का सांसद और विधायक ने शिलान्यास किया था. दूसरे दिन अज्ञात लोगों ने दोनों के नाम के शिलापट्ट को तोड़ दिया.
शिलापट्ट तोड़ने वालों पर मामला दर्ज होगा
शिलापट्ट तोड़ने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया जायेगा. विकास विरोधी तत्व ऐसे घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं.
पोटका में भी शिलापट्ट तोड़ा गया था, जिस मामले में आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया. यहां भी ऐसे तत्व को चिह्न्ति कर पुलिस को कार्रवाई के लिए कहेंगे. कोई कुछ भी करे, विकास के कार्यो से समझौता नहीं होगा, विकास और तेज होगा.
विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement