दारीसाई : जजर्र पीएचसी हुआ बंद आंगनबाड़ी में अस्पताल शुरू

गालूडीह : दारीसाई (पुतड़ू) में हरमोहन महतो के जजर्र खपरैल के घर में कई वषों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था, जिसे प्रशासनिक पदाधिकारियों के आदेश पर सोमवार से बंद कर पुतड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. रविवार को जिला से पहुंची टीम में शामिल सिविल सजर्न डॉ एसपी झा, घाटशिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:10 AM
गालूडीह : दारीसाई (पुतड़ू) में हरमोहन महतो के जजर्र खपरैल के घर में कई वषों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था, जिसे प्रशासनिक पदाधिकारियों के आदेश पर सोमवार से बंद कर पुतड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया.
रविवार को जिला से पहुंची टीम में शामिल सिविल सजर्न डॉ एसपी झा, घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने इसका निर्देश सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा और चिकित्सकों को दिया था. पदाधिकारियों ने कहा था कि सोमवार से जजर्र पीएचसी को बंद कर आंगनबाड़ी में पीएचसी चलाये. आदेश का पालन करते हुए आज से आंगनबाड़ी केंद्र में अस्पताल चलना शुरू हो गया.
आंगनबाड़ी, अस्पताल एक जगह सुविधा तो होगी : सीडीपीओ
पुतड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में फिलहाल 25 बच्चे हैं. हालांकि प्रत्येक दिन 15 से 20 बच्चे उपस्थित होते हैं.यहां छह सबर बच्चे भी नामांकित हैं, जिसमें चार कभी-कभी आते हैं. सेविका दीपाली सिंह और सहिया पार्वती दास एवं लखी प्रिया महतो हैं. सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा कहती है कि एक स्थान में आंगनबाड़ी और अस्पताल चलने से सुविधा तो होगी, परंतु इसी में किसी तरह काम चलाया जायेगा.