जिला व प्रखंड की टीम पहुंची, लगा कैंप

दारीसाई सबर बस्ती. दूसरे दिन भी लगा प्रशासनिक दरबार, सब काम हो रहे तेजी से गालूडीह : प्रभात खबर में 17 मई के अंक में घाटशिला प्रखंड के दारीसाई सबर बस्ती में 23 सबरों की मौत से संबंधित खबर छपने के बाद से राज्य सरकार के निर्देश पर जिला और प्रखंड प्रशासन हरकत में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:10 AM
दारीसाई सबर बस्ती. दूसरे दिन भी लगा प्रशासनिक दरबार, सब काम हो रहे तेजी से
गालूडीह : प्रभात खबर में 17 मई के अंक में घाटशिला प्रखंड के दारीसाई सबर बस्ती में 23 सबरों की मौत से संबंधित खबर छपने के बाद से राज्य सरकार के निर्देश पर जिला और प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है.
रविवार को जिला प्रशासन की एक टीम सबर बस्ती आयी थी और कैंप कर पूरी रिपोर्ट ली और सबरों के उत्थान के लिए कई अहम फैसले लिए गये. सोमवार को दूसरे दिन भी सुबह से शाम तक जिला और प्रखंड प्रशासन का दरबार सबर बस्ती में लगा रहा.
सोमवार को घाटशिला के चिकित्सा प्रभारी डॉ उपेंद्र प्रसाद, चिकित्सक डॉ रामचंद्र सोरेन, डॉ शंकर टुडू, डॉ आयुष समेत एंबुलेंस और दवाइयों के साथ पूरी मेडिकल टीम यहां कैंप की और मरीजों की जांच की. टीम ने सबर बस्ती में कैंप लगा कर मरीजों की जांच कर दवाइयां दी. चिकित्सकों ने बताया कि आज करीब 20 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गयी. जांच के लिए रक्त भी लिए गये.
चिकित्सकों के अनुसार अधिकांश मरीज उचित खान-पान के अभाव में कमजोरी के शिकार हैं. शिविर में गणोश सबर, सुकूरमनी सबर, पोदो सबर, छुटनी सबर, अशोक सबर आदि कई बच्चों की वजन लेकर जांच की गयी. चिकित्सक ने बताया कि उम्र के लिहाज से बच्चों में पोषण की कमी है. बच्चों की तसवीरें ली गयी व दवाइयां भी दी गयी.
प्रत्येक विभाग ले रहा सबरों का रिपोर्ट
सोमवार को जिला कल्याण पदाधिकारी केके सिन्हा, एलक्ष्ओ फिलिस्ता बारला, जनसेवक, ग्राम सेवक समेत अन्य कई विभागे के पदाधिकारी और कर्मी सबर बस्ती में घर-घर जाकर सबरों की रिपोर्ट लेते देखे गये. टीम ने पेंशन, राशन,महिला समिति को गठित कर पुनर्जीवित करने आदि के विषय पर जानकारियां ली.

Next Article

Exit mobile version