बहरागोड़ा : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ बने बैठे हैं अनजान

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है. इसी परिसर में श्रम प्र्वतन पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ बैठते हैं. लगभग सभी दलों के नेता मजदूरों को हक दिलाने के लिए आते हैं. बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हैं. बीडीओ सभी नेताओं को आश्वस्त करते हैं कि उनकी मांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 1:45 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है. इसी परिसर में श्रम प्र्वतन पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ बैठते हैं. लगभग सभी दलों के नेता मजदूरों को हक दिलाने के लिए आते हैं.
बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हैं. बीडीओ सभी नेताओं को आश्वस्त करते हैं कि उनकी मांगों पर विचार होगा. इसी परिसर में कार्यशाला आयोजित कर पदाधिकारी मजदूरों को उनके हक और अधिकार का पाठ पढ़ाते हैं.
मगर इसी प्रखंड परिसर में मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है. मजदूरों को 177.60 की बजाय 150 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है और पदाधिकारी मौनी बाबा बने बैठे हैं. इस परिसर में भवन निर्माण विभाग के तहत 41 लाख की लागत से 500 एमटी के गोदाम का निर्माण हो रहा है.
इसके संवदेक हैं विभूती माइती. इस निर्माण कार्य में मजदूरों को 150 रुपये के हिसाब से मजदूरी का भुगतान हो रहा है. योजना स्थल पर संवेदक ने बोर्ड भी नहीं लगाया है. ताकि मजदूरों को मजदूरी दर का पता चल सके. इसी संवेदक द्वारा जाड़ापाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है.
यहां भी बिना बोर्ड लगाये मजदूरों को 150 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है. इस मसले पर संवेदक का कहना है कि प्राक्कलन में मजदूरी की दर 150 रुपये अंकित है. इसलिए 150 रुपये का भुगतान हो रहा है. विदित हो कि क्षेत्र में अधिकांश योजनाओं के स्थल पर संवेदकों ने सूचना बोर्ड नहीं लगाया है. मजदूरों को अंधकार में रख कर उनका हक मारा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version