चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को नगर विकास आवास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सीपी सिंह से रांची स्थित उनके आवास में मिले. डॉ गोस्वामी ने सीपी सिंह से बहरागोड़ा विस क्षेत्र के ओला वृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि भुगतान कराने का आग्रह किया.
श्री सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को मुआवजा राशि भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया गया है.डॉ गोस्वामी ने चाकुलिया के कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने नगर विकास मंत्री से चाकुलिया नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं के बारे में बातें की.