profilePicture

कनास में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के कनास पंचायत मंडप में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच, पशु स्वास्थ्य जांच, शिक्षा, श्रम विभाग, अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉलों में समस्याओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 1:36 AM
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के कनास पंचायत मंडप में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच, पशु स्वास्थ्य जांच, शिक्षा, श्रम विभाग, अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय द्वारा स्टॉल लगाये गये थे.
स्टॉलों में समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये गये. कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति कम रही. शिविर में पेंशन के सात, केसीसी के पांच, अन्नपूर्णा के चार, जन्म- मृत्यु के दो, आवासीय एक, आय प्रमाण पत्र के तीन, नामांतरण के एक, मनरेगा के 19, पेयजल के एक आवेदन प्राप्त हुए.
कार्यक्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी डीके दास, बीडीओ पूनम कुजूर, सीओ एचसी मुंडा, थाना प्रभारी आरपी महतो, सीडीपीओ स्वेता भारती, एलक्ष्ओ मधुबाला कश्यप, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रह्वाद पुष्टि, डॉ एम पांडेय, डॉ अंबुज कुमार, मुखिया छीता हेंब्रम, उप मुखिया दासमात हेंब्रम समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version