इंसुलेटर बदलने की मांग
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के कालापाथर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से किसान विष्णु मानकी के बैल की मौत हो गयी. बैल विद्युत खंभा के सपोटिंग तार की चपेट में आया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
किसान ने किसी तरह एक अन्य बैल को तार की चपेट में आने से बचा लिया. उन्होंने बताया कि बैल की कीमत 25 हजार रुपये है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
खरस्वती और कालापाथर के ग्रामीण दासमाथ सोरेन, भवेश कुमार बख्शी, बैधनाथ मुमरू, जगदीश मुमरू, मदन मानकी, बुढ़ान मुमरू, बाबूलाल मानकी, मानिक सोरेन ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्युत खंभा के सपोटिंग तार और इंसुलेटर बदलने की मांग की गयी है, लेकिन आज तक विद्युत विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
जेइ चंद्रशेखर से दूरभाष पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस मामले को देखते हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है.