आइसीसी में हिंदी पखवाड़ा आरंभ
घाटशिला : मऊभंडार के आइसीसी कंपनी में शनिवार को हिंदी सप्ताह का शुभारंभ हुआ. जेनरल ऑफिस परिसर में महाप्रबंधक नंदिश एचएन ने गृह मंत्री सुशील कुमार सिंदे द्वारा हिंदी सप्ताह पर जारी किये गये संदेश को पढ़ कर सुनाया. वहीं डीजीएम वर्क्स एचसी श्रीवास्तव ने एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान द्वारा जारी […]
घाटशिला : मऊभंडार के आइसीसी कंपनी में शनिवार को हिंदी सप्ताह का शुभारंभ हुआ. जेनरल ऑफिस परिसर में महाप्रबंधक नंदिश एचएन ने गृह मंत्री सुशील कुमार सिंदे द्वारा हिंदी सप्ताह पर जारी किये गये संदेश को पढ़ कर सुनाया.
वहीं डीजीएम वर्क्स एचसी श्रीवास्तव ने एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान द्वारा जारी किये गये संदेश को पढ़ कर सुनाया. इस मौके पर श्री नंदिश ने कहा कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा है.
कंपनी में आज से 20 सितंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मौके पर डीजीएम मेटल उमेश कुमार, ओएसडी पीके कुंडलिया, लाल सरकार, भास्कर पाल, एस श्रीवास्तव, पीएन मिश्र, एके दत्ता, पीएन सिंह, एके महाराणा, एस सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.