एसएनसीयू में निकला चित्ती सांप
घाटशिला : घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल परिसर में चल रहे न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट में शनिवार की रात 10 बजे एक चित्ती सांप के प्रवेश करने पर अफरा-तफरी मच गयी. एसएनसीयू में मौजूद नर्स और लोगों ने चित्ती सांप को देख लिया और उसे डंडे से बाहर निकाल दिया. विदित हो कि एसएनसीयू […]
घाटशिला : घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल परिसर में चल रहे न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट में शनिवार की रात 10 बजे एक चित्ती सांप के प्रवेश करने पर अफरा-तफरी मच गयी.
एसएनसीयू में मौजूद नर्स और लोगों ने चित्ती सांप को देख लिया और उसे डंडे से बाहर निकाल दिया. विदित हो कि एसएनसीयू में अभी पांच नवजात इलाजरत हैं. सांप निकलने की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दे दी गयी है. अस्पताल में महिला चिकित्सक की डयूटी है.
चित्ती सांप निकलने से अस्पताल के कर्मचारी और नर्सो में भय है. विदित हो कि इससे पूर्व भी अस्पताल के जेनरल वार्ड में एक सांप प्रवेश कर गया था. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी थी.