राज्य स्तरीय टीम पहुंची दारीसाई सबर बस्ती

गालूडीह : दाहीसाई सबर बस्ती का हाल जानने मंगलवार को रांची से राज्य स्तरीय चार सदस्यीय एक टीम दारीसाई पहुंची. टीम के सदस्यों ने अब तक कितने सबर मारे गये, कितने परिवार विलुप्त हुए, कितने जीवित हैं, रोजगार का क्या साधन है, बच्चे स्कूल जाते है या नहीं, अंत्योदय-लाल कार्ड है या नहीं, चावल मिलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:23 AM

गालूडीह : दाहीसाई सबर बस्ती का हाल जानने मंगलवार को रांची से राज्य स्तरीय चार सदस्यीय एक टीम दारीसाई पहुंची. टीम के सदस्यों ने अब तक कितने सबर मारे गये, कितने परिवार विलुप्त हुए, कितने जीवित हैं, रोजगार का क्या साधन है, बच्चे स्कूल जाते है या नहीं, अंत्योदय-लाल कार्ड है या नहीं, चावल मिलता है या नहीं आदि जानकारियां सबरों से ली.

टीम के सदस्य यहां से पायरागुड़ी गांव जाकर बड़ाकुर्शी पंचायत के मुखिया बासंती प्रसाद सिंह से मिले और सबरों के उत्थान के लिए राय जानी.

मुखिया ने बताया कि सबरों के लिए कम से कम एक समय का भर पेट पौष्टिक आहार की व्यवस्था जरूरी है.इसके लिए समीपवर्ती स्कूल में मध्याह्न् भोजन से जोड़ कर ऐसा किया जा सकता है. टीम ने कहा कि इस योजना को अमल में लाने के लिए सरकार से बात करेंगे. टीम के सदस्य यहां से फिर बीडीओ से मिलने घाटशिला चले गये.

Next Article

Exit mobile version