पटमदा व बोड़ाम में दर्जनों झोपड़ियां उड़ीं, जगह-जगह गिरे पेड़
पटमदा/बहरागोड़ा : अचानक आयी आंधी पानी ने मंगलवार शाम पटमदा व बोड़ाम में खूब तबाही मचायी. सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरा, बिजली के तार टूटे, विभिन्न गांवों में कई गरीबों के झोपड़ी भी उड़ गये.
तेज आंधी पानी व जगह जगह पेड़ गिरने से पटमदा व बोड़ाम के मुख्य सड़क घंटों अवरुद्ध रहा.स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर हटाये जाने के बाद सड़कों पर अवागमन शुरू हो पाया. बिजली के तार व खंभा के क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में देर रात तक बिजली भी गायब रहा. वहीं बारिश होने से लोगों को गरमी से भी राहत मिली.
पाथरी में एसबेस्टस क्षतिग्रस्त
बहरागोड़ा के पाथरी और दीघासायी गांव में मंगलवार की शाम को आयी तेज आंधी से क्षेत्र मोहन साव के घर में लगे एसवेस्टस पर पेड़ की डाली गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दीघासायी गांव में शास्त्री घोष के खपरे की मकान पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी. इससे खपरे क्षतिग्रस्त हो गये.