Advertisement
बंद रहे बाजार, सड़कों पर सन्नाटा
नक्सली बंदी : घाटशिला अनुमंडल में दूसरे दिन भी नहीं चली लंबी दूरी की बसें, लोग परेशान घाटशिला : नक्सली बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को घाटशिला और धालभूमगढ़ में बंदी का मिला जुला असर रहा. घाटशिला की दुकानें खुली रहीं. पेट्रोल पंप, दुकान और बैंक की शाखाएं खुली रहीं. प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय में […]
नक्सली बंदी : घाटशिला अनुमंडल में दूसरे दिन भी नहीं चली लंबी दूरी की बसें, लोग परेशान
घाटशिला : नक्सली बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को घाटशिला और धालभूमगढ़ में बंदी का मिला जुला असर रहा. घाटशिला की दुकानें खुली रहीं. पेट्रोल पंप, दुकान और बैंक की शाखाएं खुली रहीं.
प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. एनएच पर वाहन पर कम चलें. कहीं से अप्रिय घटना के सूचना नहीं हैं.
पेट्रोल पंप बंद रहे. इधर धालभूमगढ़ में नक्सली बंदी के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र में मिला जुला असर रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. नरसिंहगढ़ की दुकानें बंद रहीं. धालभूमगढ़ की अधिकांश दुकानें खुली रहीं. प्रखंड और अन्य सरकारी कार्यालय खुले रहे. कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. एनएच 33 पर यात्री वाहनों का परिचालन जारी रहा.
गालूडीह में दुसरे दिन नक्सली बंद असरदार
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे दिन भी नक्सली बंद असरदार रहा. खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह खड़ियाकॉलोनी चौक के पास बाइक से पहुंचे दो अज्ञात युवकों ने बंदी में दुकान खुले रखने पर कई दुकानदारों को धमकी देते हुए चलते बने. इस बात की अफवाह गालूडीह तक पहुंची.
देखते ही देखते धड़ाधड़ सभी दुकानें बंद हो गयी, जबकि सुबह से 10 बजे तक दुकानें खुली थी. बाजार में चहल-पहल थी, परंतु अफवाह के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया. मंगलवार को दूसरे दिन भी गालूडीह, केशरपुर, खड़ियाकॉलोनी, हेंदलजुड़ी, जोड़सा आदि जगहों में दुकानें बंद रही. एनएच और बांदवान तक यात्री वाहन नहीं चले. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. महुलिया डाक घर, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक के शाखा कार्यालय भी बंद रहे.
गुड़ाबांदा में रहा दिखा असर
गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे दिन भी माओवादी बंदी असरदार रहा. गुड़ाबांदा, सिंहपुरा समेत अन्य जगहों पर दुकानें बंद रही. सन्नाटा पसरा है. वाहनों का परिचालन ठप रहा. बंद की स्थिति यह रही है कि दूसरे दिन भी प्रंखड कार्यालय बंद रहा. पदाधिकारी और कर्मचारी नहीं आये.
चाकुलिया: बंद रही दुकानें
चाकुलिया. चाकुलिया में मंगलवार को दूसरे दिन भी नक्सली बंद असरदार रहा. बाजार की दुकानें बंद रही. यात्री वाहन नहीं चलें. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पेट्रोल पंप बंद रहे. केरूकोचा व पिताजुड़ी में भी बंद असरदार रहा.
मुसाबनी में बंद असरदार
मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में दूसरे दिन भी नक्सली बंद असरदार रहा. बाजार-दुकान बंद रहे. बैंक तथा डाक घर में ताला लटका रहा. यात्री वाहन नहीं चले. इससे यात्री परेशान रहे. सुरदा क्रॉसिंग, सुरदा, मेढ़िया, महुलबेड़ा, बादिया, कुईलीसूता, भुल्लुघुटू, पारूलिया में भी दुकानें बंद रही. दिन भर अफवाह उड़ते रहे. इससे ग्रामीण दहशत में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement