चाकुलिया:महिला को सांप ने डंसा

चाकुलिया : चाकुलिया के तड़ंगा गांव की सरस्वती महतो (35) नामक महिला को शनिवार की शाम एक सांप ने हाथ में डंस लिया. महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. डॉ सुरेश चंद्र महतो ने महिला का इलाज किया. डॉ महतो ने बताया कि सरस्वती महतो की स्थिति में सुधार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:27 AM
चाकुलिया : चाकुलिया के तड़ंगा गांव की सरस्वती महतो (35) नामक महिला को शनिवार की शाम एक सांप ने हाथ में डंस लिया. महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. डॉ सुरेश चंद्र महतो ने महिला का इलाज किया. डॉ महतो ने बताया कि सरस्वती महतो की स्थिति में सुधार है.