सूचना पट्ट लगा, सूचनाएं नदारद
तीन साल से सड़क अधूरी, ग्रामीणों ने विरोध जताया गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत में गिधिबिल – बागालडीह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तीन साल से अधूरी है. योजना स्थल पर बोर्ड तो है, मगर सूचनाएं नदारद हैं. मजदूरी का भुगतान किये बिना संवेदक गायब है. रविवार को अधूरी सड़क पर ग्रामीणों ने विरोध […]
तीन साल से सड़क अधूरी, ग्रामीणों ने विरोध जताया
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत में गिधिबिल – बागालडीह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तीन साल से अधूरी है. योजना स्थल पर बोर्ड तो है, मगर सूचनाएं नदारद हैं. मजदूरी का भुगतान किये बिना संवेदक गायब है.
रविवार को अधूरी सड़क पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीण मनीवाला महतो, छुटनी महतो, ब्रज किशोर महतो, दिवाकर महतो, बिगदार महतो, लुसू महतो, शशधर महतो, दीपक महतो, शंभु महतो ने बताया वर्ष 2010 में बरियार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण शुरू किया था. 2012 तक धीमी गति से काम हुआ. मिट्टी-पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है.
2013 से काम ठप है. ठेकेदार भाग गया है. कार्य स्थल पर कोई नहीं आता है. ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर लगाये गये सूचना पट्ट दिखाते हुए कहा कि सूचना पट्ट तो लगाया गया है, परंतु उसमें कुछ लिखा नहीं है. इससे प्राक्कलित राशि, मजदूरी दर समेत जानकारियां नहीं मिल रही हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि गिधिबिल में 400 फीट पीसीसी, बागलडीह में 200 फीट पीसीसी, सोखेन हांसदा के घर के पास नाला में दो आरसीसी पुलिया और करीब तीन सौ फीट कालीकरण का कार्य अधूरा है. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार जल्द काम पूरा करे या फिर विभाग संबंधित ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई करे.
तीन साल से 15 मजदूरों की मजदूरी बकाया. सड़क निर्माण कार्य में लगे करीब 15 मजदूरों का वर्ष 2012 से मजदूरी बकाया है.
करीब 20 दिनों की मजदूरी आज तक नहीं मिली. ठेकेदार बिना मजदूरी भुगतान किये कार्य अधूरा छोड़ भाग गया. सपन गोप, मधुसूदन गोप, गंगाधर गोप, किरिटी गोप, मंटू गोप, वृहस्पति गोप, घासीराम, लुतरू टुडू, पार्वती मुमरू, नील मनी, चंपा, सोमवारी हांसदा आदि की मजदूरी बकाया है.