10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज जागे और मदद को आगे आये

गालूडीह . दारीसाई में मानवाधिकार संगठन ने सबरों के बीच सामग्री बांटी, मनोज ने कहा गालूडीह : झारखंड ह्यूमन राइटर्स कमीशन (जेएचआरसी) की एक टीम रविवार को घाटशिला प्रखंड के दारीसाई सबर पहुंची और यहां के सबर परिवारों के बीच दो क्विंटल चावल, 25 किलो दाल, 20 किलो आलू, बिस्कुट और वस्त्र का वितरण किया. […]

गालूडीह . दारीसाई में मानवाधिकार संगठन ने सबरों के बीच सामग्री बांटी, मनोज ने कहा
गालूडीह : झारखंड ह्यूमन राइटर्स कमीशन (जेएचआरसी) की एक टीम रविवार को घाटशिला प्रखंड के दारीसाई सबर पहुंची और यहां के सबर परिवारों के बीच दो क्विंटल चावल, 25 किलो दाल, 20 किलो आलू, बिस्कुट और वस्त्र का वितरण किया. टीम का नेतृत्व जेएचआरसी के प्रमुख मनोज मिश्र कर रहे थे.
उनके साथ महासचिव सलावत महतो, मीडिया प्रभारी हरदीप सिंह, बी राम, किशोर वर्मा, सचिन सिंह, सोनू चौधरी, नीभा शुक्ला, संतोष पासवान, केके दत्ता, अभिजीत सिंह, विश्वजीत आदि भी थे. जेएचआरसी की टीम ने यहां के सबर परिवारों को एक जगह एकत्रित कर समान रूप से चावल, दाल और आलू दिया. बच्चों और बड़ों को बिस्कुट दिया और कपड़े बांटे.
सबर खाद्य सामग्री पाकर खुश थे. मनोज मिश्र ने कहा कि प्रभात खबर ने दारीसाई के सबरों की आवाज उठायी, तब सरकार की नींद खुली. समाज भी जागे और मदद को हाथ बढ़ाये. उन्होंने कहा कि ह्यूमन राइटर्स सबरों और बिरहोरों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण और गरीबी पर पैकेजिंग बना कर सरकार से काम करने की मांग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें