पोटका : एक ही परिवार के तीन सदस्य की हत्या
पोटका/जादूगोड़ा : पोटका थाना क्षेत्र के सोहदा पंचायत अंतर्गत बांशिला टोला खांड़गु में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्य की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि एक युवक को पेड़ ले उलटा लटका कर छोड़ दिया. घटना रविवार देर रात की है. हत्या के बाद अपराधियों ने घर के खलिहान में रखे […]
पोटका/जादूगोड़ा : पोटका थाना क्षेत्र के सोहदा पंचायत अंतर्गत बांशिला टोला खांड़गु में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्य की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि एक युवक को पेड़ ले उलटा लटका कर छोड़ दिया. घटना रविवार देर रात की है.
हत्या के बाद अपराधियों ने घर के खलिहान में रखे पुआल के ढेर एवं एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी खांड़गु पहुचें और मामले की तहकीकात की.
परंतु हत्यारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मृतकों में सोबन हांसदा ऊर्फ निमाई (65), उसकी पत्नी देल्हो हांसदा (55) एवं उसकी मां सोनिया हांसदा (95) शामिल है. 20 वर्षीय युवक माखन हांसदा का (मृतक सोबन हांसदा का भतीजा) अपराधियों ने हाथ, पैर व मुंह बांध दिया तथा आंख में मिरचा पाउडर डाल कर पानी काफी देर डुबाये रखा. इसके बाद एक पेड़ में उलटा लटका कर छोड़ दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
युवक माखन हांसदा का इलाज जादूगोड़ा के यूसिल आस्पताल में चल रहा है. माखन काफी सहमा हुआ है और वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमजीएम भेज दिया है.
यूसिल जादूगोड़ा के अस्पताल में इलाजरत माखन हांसदा ने बताया कि घटना रात ग्यारह और 12 बजे की है. सात-आठ अज्ञात अपराधी आये और उन्हें घर से बांध कर ले गये और आंख में मिरचा पाउडर
डाल दिया. जिसके बाद एक तालाब में डुबाते और बाहर निकालते रहे, फिर एक पेड़ में उलटा लटका कर छोड़ दिया.खटिया में सोये थे सभी सदस्य, गला रेत कर की हत्या : तीनोव की हत्या जघन्य रूप से की गयी है. तीनों सदस्य अलग-अलग खटिया में सोये थे. सोबन एवं उसकी पत्नी देल्हो घर के बीच आंगन में, जबकि उसकी वृद्ध मां सोनिया घर के अंदर सोयी थी. सभी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी है. सोबन एवं देल्हो का शव खटिया में ही था, जबकि सोनिया का शव नीचे गिरा हुआ था.