लगेन का चेहरा मांस के लोथड़े से ढंका
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत के ऊपर टोला निवासी लगेन सामद के चेहरे पर दोबारा मांस का लोथड़ा बढ़ने लगा है. इससे उनका चेहरा ढंक गया है. विदित हो कि वर्ष 2007-08 में चेहरे पर मांस का लोथड़ा बढ़ने से उनका चेहरा ढंक गया था.तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार बलमुचु ने श्री सामद के […]
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी पंचायत के ऊपर टोला निवासी लगेन सामद के चेहरे पर दोबारा मांस का लोथड़ा बढ़ने लगा है. इससे उनका चेहरा ढंक गया है. विदित हो कि वर्ष 2007-08 में चेहरे पर मांस का लोथड़ा बढ़ने से उनका चेहरा ढंक गया था.तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार बलमुचु ने श्री सामद के चेहरे का शल्य चिकित्सा कराया था. चेहरा ठीक हो गया था.
मगर फिर से उनके चेहरे पर मांस का लोथड़ा बढ़ने लगा है. इससे उनका चेहरा ढंक गया है. गरीबी के कारण वे ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं. उन्होंने किसी व्यक्ति या संस्था से चेहरे पर लटक रहे मांस के लोथड़े का ऑपरेशन कराने की गुहार लगायी है.